नव सत्र, नव उमंग,
नए सपनों की नई तरंग,
शिक्षा के आँगन में हो,
ज्ञान का नव प्रसंग।
बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम हॉस्पिटल मार्ग परिसर में 2025-26 के “सुमंगल – सत्रारंभ” के शुभ अवसर पर 2 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आइए, इस ज्ञानयात्रा के शुभारंभ को सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलकर मंगलमय बनाएं!